शरद जी ने कहा तिरंगा का खुल कर माखौल उदायाजा रहा है. रात में भी तिरंगा लेकर लोग घूम रहे हैं. वहीँ शरद ने अपनी नाराजगी न्यूज़ चैनल को ले कर अपनी एसिडिटी निकाली.
यह अलग बात है की न्यूज़ घराना काफी तेज़ी से साख खोटी रही है चाहे वो मर्डोक की वज़ह से हो या और दुसरे जरिये....मगर न्यूज़ घराने से लोग डरते और बचते रहे हैं. लेकिन इस की भूमिका जो कुछ साल पहले थी अब कुछ सुधर के साथ है.
पूर्वग्रह ज़ल्द नहीं धुलता तो खामियाजा कुबूल करना होगा.
No comments:
Post a Comment