Friday, April 11, 2008

गरीबी की बू

तुम्हारी फैमली से गरीबी की बू आती है
न तुम बाहर खाते हो
न ही तुम को पिज्जा खाने आता है
कहते हो ज़माने के संग चलता हूँ
पर तुम ही कहो
क्या तुम बदल चुके
तुम्हारी फैमली से गरीबी की बू आती है
पसीना बहा कर
कहते हो कोशिश कर रहा हूँ
सफल हूँगा
पर क्या खाक
कोशिश करते हो
अब तक घर तो क्या
क्या है तुम्हारे पास
तुम्हारे घर से गरीबी के बू आती है

No comments:

शिक्षकीय दुनिया की कहानी के पात्र

कौशलेंद्र प्रपन्न ‘‘ इक्कीस साल के बाद पहली बार किसी कार्यशाला में बैठा हूं। बहुत अच्छा लग रहा है। वरना तो जी ...