तीन दिन की हिन्द की कार्यशाला में हिन्दी को गतिविधियों के मार्फत कैसे रोचक बनाया जाए इस बाबत विभिन्न किस्म की गतिविधियां कराई जा सकती हैं।
वर्णमालााओं का शिक्षण हो या कविता शिक्षण इन तमाम विधाओं को पढ़ाने के दौरान गतिविधियांे को शामिल कर बेहतर और रोचक बनाया जा सकता है।
जिस चित्र को देख रहे हैं इसमें शिक्षक कहानी की प्रस्तुति की जा रही है। यह कार्य सामूहिक कार्य है। विभिन्न लोगों के द्वारा सामूहिक कार्य किया गया।
हिन्दी शिक्षण में गतिविधियों को शामिल करने का जज़्बा न हो तो वह हिन्दी को रोचक नहीं बनाया जा सकता।
No comments:
Post a Comment